¡Sorpréndeme!

सेनेटरी पैड कहां फेंकना चाहिए, Disposal का सही तरीका | Boldsky

2021-11-25 579 Dailymotion

सेनेटरी पैड या नैपकिन स्वच्छता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जब आप पीरियड पर होते हैं। ये न सिर्फ आपके हाईजीन का ध्‍यान रखते है बल्कि पीरियड के दौरान आपको कम्‍फर्टेबल भी फील कराता है। ये जर्म्‍स और बदबू के फैलने से बचाता है। लेक‍िन कई महिलाओं में अक्‍सर इस्तेमाल प‍ीरियड पैड को डिस्‍पोज करना चैलेंज होता है। पीरियड में इस्‍तेमाल क‍िए जाने वाला सेनेटरी नैपेक‍िन का डिस्‍पोज करना, वास्‍तव में मुश्किल काम में से एक है। लोग इसके बारे में खुलकर बात करने से भी कतराते हैं। वैसे, इसकी प्रक्रिया आमतौर पर बहुत सरल है: बस पैड को लपेटें और इसे कचरे के डिब्बे में डाल दें। क्‍योंकि वरना खुले में सैनेटरी पैड फेंकने से न सिर्फ गंदगी होती बल्कि खुला और अशुद्ध रक्त भी कीटाणुओं के लिए उपयुक्त वातावरण बन जाता है। आइए जानते है क‍ि सैनेटरी पैड को डिस्‍पोज करने का सही तरीका।

#SanitaryPadDisposal